!! वैज्ञानिक मानिकलाल पटेल !!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
श्री मानिकलाल पटेल (पिताजी - टेकचंद पटेल) आपका जन्म वर्ष १९४० मे ग्राम सोनेगाव तह. कटंगी जिला बालाघाट मे एक मालगुजार कृषक परिवार मे हूआ। आपकी प्राथमिक शिक्षा ग्राम खैरलांजी, कटंगी (मामाजी) से ४थी तक हूयी। ५वी से १२वी तक आपकी शिक्षा काकाजी के सानिध्य मे मल्टिपरपज गव्हरमेंट स्कुल दुर्ग (छत्तिसगढ) से हूयी। बाद मे आपने सिव्हिल इंजिनिअरिंग डिप्लोमा, किरोडीमल गव्हरमेंट पॉलिटेक्निक रायगढ से किया। रविशंकर युनिव्हर्सिटी रायपुर से आपने वर्ष १९६७ मे B.E. metallurgical engineering प्रथम श्रेणी मे पुर्ण की।
वर्ष १९६७ से १९७२ REC(NIT) राउरकेला ओरिसा मे आप कनिष्ठ व्याखाता के रुप मे कार्य किया। वर्ष १९७२ से १९७८ तक आप कॉलेज ऑफ मिल्ट्री इंजिनिअरिंग पुणे मे आप सिनियर साइंटिफिक ऑफिसर (grade 2nd, class 1st gazzeted) के पद पर सेवा दे चुके है। वर्ष १९७८ से १९८३ तक आप defence metallurgical research laboratory kanchanbagh hyderabad मे senior scientific officer (grade 2nd) पद पर आप सेवा दे चुके है। वर्ष १९८३ मे पुणे युनिव्हर्सिटी से आपने metallurgical engineering मे M.E. पुर्ण की।
डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लॅब (DMRL, DRDO) कांचनबाग हैद्राबाद मे वर्ष १९८३ से २००० तक अनेक पदो पर देश के लिए सेवा दे चुके है। आप वर्ष २००० मे director-II/scientist 'F' के पद से सेवानिवृत्त हूये है। आप DRDO मे अनेक क्षेत्र एंव मिशन मे भारत के पुर्व राष्ट्रपती डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के साथ कार्य कर चुके हैं, जैसे वर्ष १९८३ से १९८९ तक "नाग मिसाईल प्रोजेक्ट” के लिए मदत्त करना।
१९९३ - १९९६ तक आप TIFAC + NFTDC + DRML के संयुक्त प्रोजेक्ट प्रोग्राम मे division head magnets & leader के पद पर कार्य किये है।
*TIFAC (Technology information forecasting & assessment council) under deptt of science & technology gov. Of india
*NFTDC (Nonferrous material technology development center hyderabad)
*DRML (Defence metallurgical research laboratory hyderabad)
आप कोललंपुर (मलेशिया), हनोई (वियतनाम), सिंगापोर मे आप इंडो एशियन को-ऑपरेशन सायंस & टेक्नोलॉजी वर्ष १९९६ से २००० मे आप co- ordinator in advance materiel मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। आपका अन्य संशोधन संस्थाओ से संवाद एंव संयुक्त रुप से संशोधन भी कर चुके है जिनमे उपरोक्त रिसर्च सेंटर शामिल है।
१) bhabha atomic research center mumbai
२) indian space research organization trivendram
३) osmania university hyderabad
४) DEAL deharadun
५) BHEL bangalore
६) meter factory jaipur
७) satya sai pretisthan putta parthy
७) TIFAC delhi
८) NFTDC hyderabad
९) ARC hyderabad
आप वर्ष १९९३ से २००० तक मॅग्नेटिक सोसायटी ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी रह चुके है। इस काल मे आपने विभिन्न जगह, विभिन्न मॅग्नेटिक मटेरियल्स पर seminars आयोजित कर चुके है। उपरोक्त सेमिनार्स
* भोपाल: in collabration with RRL bhopal in 1993
* हैदराबाद: at DMRL 1989
* जयपुर : in collaboration with MREC (NIT) jaipur 1997
* पुणे : jointly with institute of engineer & MSI 1996
आपने DRDO मे सेवा देते हूये विभिन्न मिशन, प्रोजेक्ट, और संशोधन किये है। आप पावरफुल Rare Earth मॅग्नेट का आविष्कार करने वाले भारत से प्रथम व्यक्ती है वही जापान, अमेरिका के बाद विश्व मे आप तृतिय है जिन्होने पावरफुल मॅग्नेट पर संशोधन कर उसकी विधी विकसित की है। वर्ष २००० मे आप सेवानिवृत्त हूये, बाद मे आपको मल्टिनॅशनल कंपनियो के साथ काम करने के लिए अनेक उपहार आये लेकिन आपने पैकृत गाव आकर खेती करने का फैसला लिया। सेवानिवृत्त होने के पहले आपको डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रिय सुरक्षा से जुडी माहिती संकलन की जिम्मेदारी मिली। आपने वह जिम्मेदारी पुर्ण कर आप अपने पैकृत गाव सोनेगाव आकर खेती करना प्रांरभ किये। आपके गाव के घर मे मवेशी, गाय की संख्या बहूत ज्यादा है। आप खेती के साथ पशुपालन भी करते है; इस कार्य मे आपकी धर्मपत्नी का विशेष सहयोग भी आपको मिलता है। आप हमेशा कहते है की "पेढ कितना भी बडा क्यु न हो जाये उसे जडो के साथ ही रहना चाहिए तभी उसका अस्तित्व टिका रहता है।" आपने अपने राष्ट्रिय सेवा क्षेत्र मे आपको अनेक बार सन्मानित किया गया है लेकिन राष्ट्रिय सुरक्षा की वजह से वह जानकारी आप किसी को बाट नही सकते। आपका जिवन आदर्शो से भरा पडा है, बस हमे आपके आदर्शो को समाज तक पहूंचाने की जरुरत है। आप भविष्य के समाज की प्रेरणा है और संपुर्ण समाज को आप पर गर्व है। आपका सन्मान और राष्ट्रसेवा हमारे समाज का गौरव है। हम आपके दिर्घायु एंव अच्छे स्वाथ्य की कामना करते है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
- सोनू भगत
powarihistory.blogspot.com
No comments:
Post a Comment