Saturday, August 15, 2020

पँवार श्रीराम मंदिर बैहर

 
 पँवार श्रीराम मंदिर बैहर 

मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के बैहर नगर  में सिहारपाठ की पहाड़ी पर सन 1909 में क्षत्रिय पंवारों के द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास किया गया था.मंदिर का निर्माण कार्य 1912 में पुर्ण हुआ. इस पहाड़ी पर हमारे पूर्वजों के द्वारा 20 एकड़ जमीन खरीदकर एक पँवार वंशीय तीर्थ स्थल का निर्माण किया गया है. 

प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर यंहा मेले का आयोजन होता है जहां  दूर दूर से स्वजातीय बंधू यंहा आकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करते है. पंवार राम मंदिर ट्रस्ट, बैहर इस स्थल में सभी मंदिरो का रखरखाव एवं व्यवस्था  का कार्य करता है.

यह तीर्थ स्थल इन अग्निवंशीय पंवारो की जन्मस्थली आबू पर्वत की याद दिलाता है. देश के विभिन्न क्षेत्रो से पंवार यंहा आकर बाबा सिहरपाठ के दर्शन कर १५० सीडियो पर चलकर श्रीराम मंदिर के दर्शन हेतु चढाई करते है. पहाड़ी पर माँ दुर्गा और हनुमान जी के सुन्दर मंदिर हैं. ऊपर जाने के लिए सड़क मार्ग भी जो बहुत ही सुन्दर है. 

जय श्रीराम !!! 

जय क्षत्रिय पँवार(पोवार) राजवंश 

✍🏼ऋषि बिसेन

नागपुर 


No comments:

Post a Comment

कृष्ण अना गोपी

मी बी राधा बन जाऊ बंसी बजय्या, रास रचय्या गोकुलको कन्हैया लाडको नटखट नंदलाल देखो माखनचोर नाव से यको!!१!! मधुर तोरो बंसीकी तान भू...