Sunday, May 10, 2020

डॉ. निलाक्षी पटेल


डॉक्टर नीलाक्षी पटेल, सुपुत्री डॉक्टर नरेंद्र हरिनखेडे बालाघाट, की शिक्षा दीक्षा लोधीखेड़ा तथा मुलताई के साधारण से सरकारी विद्यालय से हुई तथा इसके पश्चात इन्होंने एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जबलपुर से सन 1998 में किया|
आप समाज की ऐसी डॉक्टर है जिन्होंने भारत से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की। श्री अतुल पटेल से शादी के पश्चात भारत से अमेरिका जाकर आप समाज की United States Medical Licensing Examination (USMLE, जो कि हर भारतीय डॉक्टर का सपना होता है) की परीक्षा क्लियर करने वाली पहिली महिला स्टूडेंट बनी। उसके बाद आपने (Univesity of Massachusetts) USA से एम डी मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की व सुपर स्पेशलाइजेशन Rhematology में किया। आप वर्तमान में Stanford Health Care, Campbell, California में Rheumatologist हैं। 

आपका अपने समाज से जुड़ाव हमेशा ही रहा। आप जब भी संभव हो परिवार व समाज के कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेती है। आप समाज के साथ साथ समूची मानव जाति के विकास के लिए उत्सुक रहती है। वहां से भी सभी के स्वास्थ्य एवम् जीवन की चिंता एवम् यथासंभव मार्गदर्शन करती रहती है।
भारत आने पर परिवार के साथ तो रहते ही है परन्तु कुछ दिन निकाल कर सभी से मिलने का प्रयास भी करते है। कितने ही रिश्तेदार उस दौरान उनके skills से लाभान्वित होते है। घर से, अपने देश से इतनी दूर रहकर भी उन्होंने अपनी जड़ों को मजबूत रखा है और वही अपने बच्चों में डालने के अविरत प्रयास करती है। 
आपने अपनी उपलब्धियों से सभी महिलाओं और नई पीढ़ी की लड़कियों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Sumit Patle IOFS
Ministry Of Defence

4 comments:

  1. बहुत बढ़िया. प्रेरणास्पद.

    ReplyDelete
  2. समाज के गौरव बढ़ाने व आपको आपकी मेहनत से इस मुकाम हासिल करने की अनन्त शुभकामनाएं।
    दीदी।

    ReplyDelete

कृष्ण अना गोपी

मी बी राधा बन जाऊ बंसी बजय्या, रास रचय्या गोकुलको कन्हैया लाडको नटखट नंदलाल देखो माखनचोर नाव से यको!!१!! मधुर तोरो बंसीकी तान भू...