माननीय, सुश्री निधी बारंगे उपभोक्ता फोरम जज मेंबर छिंदवाडा मप्र. Bsc, MA, PGDCA, B.Ed, M. Ed, LLB
संसद में पारित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की सारांश उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई तब जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य के रूप में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आपके द्वारा सेमिनार आयोजित कराए गये। अपनी उपस्थिति में छात्र छात्राओं को आपने उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में मार्गदर्शन दिया है तथा उपभोक्ता संरक्षण के नियमों एवं अधिनियम से आपने परिचित कराने हेतु समय-समय पर आपने विशेष प्रयास किए है।
आपको वैनगंगा पवार समाज भोपाल के वार्षिक कार्यक्रम मे स्वंय के उपलब्धि एवं सामाजिक कार्य हेतु कलेक्टर श्रीमती *श्वेता पवार* द्वारा सम्मानित किया गया है। महिला सशक्तिकरण ADR भवन छिंदवाड़ा कार्यक्रम मे आप विशेष अतिथि माननीय D. J. बोरसी के साथ मार्गदर्शन दे चुके है तथा महिला सन्मान समारोह मे आप मुख्य अतिथी थे। छिंदवाड़ा राजमाता सिंधिया महाविद्यालय मे आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम मे आप विशेष अतिथि के रुप मे सम्मानित किए गये थे। इंदौर मे आयोजित सांस्कतिक कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि श्री राजा बुंदेला एवं माननीय गोविन्द मालू जी द्वारा आपको सामाजिक उत्कृष्ट कार्य हेतु आपको सन्मानित किया गया है। तथा NBMF Century Celebration Trophy मे माननीय S. P. गौरव तिवारी द्वारा आपको सम्मानित किया गया है। आपके जिवन की विषेश उपलब्धी यह रही की आपने LLB मे सभी विषयो मे टॉप किया है।
आप हमारे ग्रुप के सक्रिय सदस्य है, हम आशा करते है समाज के विषय पर तथा हमारी मातृभाषा के संवर्धन हेतू आप योगदान देंगे एंव ग्रुप का उद्देश्य सफल बनाऐंगे।
- सोनू भगत
पोवारी इतिहास
साहित्य अना उत्कर्ष
जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद.. एवं आप को और समस्त ग्रुप सदस्यो को भी आभार व्यक्त करती हू.. आप सभी द्वारा जो सामाजिक प्रयास किये जा रहे वे अत्यंत सराहनीय है.. मेरे लिए कभी भी जो सहयोग मुझसे हो सकेगा पूरा करने का प्रयास करुँगी... महिलाओ को आप लोगो द्वारा जो इस तरह आगे लाने ने मे आपका प्रयास मुझे बहुत अच्छा लगा... आज इस दौर मे मै आप सभी सदस्यो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए धन्यवाद देती हू 🙏
ReplyDelete