डॉ नरेंद्र हरिनखेड़े, समाज के जानेमाने वरिष्ठगण है। आपने अपनी योग्यता एवं कर्मठता से सभी लोगो के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उनकी माध्यमिक शिक्षा जे. एम. हायस्कुल रेलटोली गोंदिया से हूई। १९६४ से १९६९ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से MBBS की डिग्री हासिल की। उसके बाद आपकी असिस्टेंट सर्जन के पद से आपने सरकारी नौकरी की शुरुवात की।
आपने विषम परिस्थितियों में भी मेडिकल की उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार का नाम आगे बढ़ाया है।
आपने वर्ष १९७५ में रायपुर मेडिकल कॉलेज से MD, Medicine की। आप मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले समाज के पहले व्यक्ति बने। आप वर्ष २००३ में सिविल सर्जन के पद से रिटायर हुए। आपने अपने आदर्शों का हमेशा पालन किया एवम् अपने निश्चय और धैर्यपूर्वक व्यवहार से बहुत से मरीजों और जरूरतमंदों की मदद की।
रिटायरमेंट के बाद भी आप अपनी सेवाएं दे रहे है जिसके लिए आप महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित है ट्रस्ट हॉस्पिटल से जुड़े हुए है।
इसके सौजन्य से आप वर्ष में कई बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में सहयोग देते है। यहां पर हृदय, नेत्र एवम् अन्य रोगों के शिविर आयोजित किए जाते है, जिससे अनेक गरीब रोगी लाभान्वित होते है। दूर के गावों में कंबल आदि का वितरण किया जाता है। बालाघाट के अन्य अस्पतालों से भी आप जुड़े हुए है।
आप २ वर्षों तक Indian Medical Association (IMA) के प्रेसिडेंट रहे।
इसके अलावा आप पर्यावरण के लिए अपनी सेवाएं "कदम" संस्था के द्वारा दे रहे। नगर में जगह जगह पर वृक्षारोपण और उन वृक्षों की देखभाल का काम ये संस्था करती है।
डॉ. हरिनखेड़े का अपने समाज के कार्यों के प्रति भी बहुत झुकाव है, समाज के लोगो को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करते है। आप २ वर्षों तक बालाघाट पवार संगठन के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे।
आप सीनियर सिटिज़न फोरम के वर्तमान प्रेसिडेंट है।
आपने बदलते हुए जीवन के तरीकों को पास से देखा है एवम् उसके अनुसार अपने को अपडेट रखा है। आपके मन में, समाज को एक स्वस्थ ज़िन्दगी देने का जुनून ही आपको एक बहुत काबिल इंसान बनाता है।
डॉ हरिनखेड़े हम सभी के लिए एक आदर्श है। आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान एवम् प्रेरणा के स्रोत है।
- डॉ. सोनाली पटले
प्राध्यपक, अजय कुमार गर्ग
इंजिनियरिंग कॉलेज गाझियाबाद NCR दिल्ली
No comments:
Post a Comment