श्री शेखर पटेल आपका जन्म वर्ष १९७३ मे वैज्ञानिक श्री मानिकलालजी पटेल के घर पुणे मे हुआ। आपके पिताजी वैज्ञानिक श्री मानिकलालजी पटेल DRDO हैदराबाद मे कार्यरत होने की वजह से आपकी आपकी प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय कांचनबाघ हैदराबाद से हूयी। आपने B. Tech Dairying, Tirupati, Andhra Pradesh Agricultural University से पूर्ण किया। बाद मे M.Tech National Dairy Research Institute से किया। एव Biosystems Engineering मे आपने Oklahoma State University USA से PhD पुर्ण की। आपने Wharton Business School से Finance & Accounting मे और Harvard Business School से Risk Management में प्रमाणपत्र पाया है।
आपने वर्ष १९९९ में, L&T Niro में Trainee के रुप मे पहली नौकरी की सुरुवात की। बाद मे आप कई मल्टीनैशनल Pharma, Food, Diagnostics कंपनियों में काम किया। जैसे PepsiCo के हेडक्वार्टर मे advance research मे R&D director के पद पर काम किया। यहां आपको केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज विजेता Arieh Warshel के साथ काम करने का मौका मिला। वर्तमान मे आप अमेरिका में USHydrations कंपनी मे Senior Vice President and member of board of directors के पद पर है। बाद मे आप USHydrations company की sister company Ayvo Hydrations से जुड गये। आप यहां CEO के पद पर भी कार्य कर रहें हैं।
आप अमेरिका मे रहकर सामाजिक एवं आंतराष्ट्रिय संस्थाओ मे भी आपका विशेष सहयोग है। आप RSS की आतंराष्ट्रिय संस्थान ICCS (international center for cultural studies) के आप विश्व अध्यक्ष है। ICCS करिबन ३० देशो मे आदिवासियों के बीच काम करती है। आप हिंदू युनिव्हरसिटी ऑफ अमेरिका के बोर्ड आॅफ़ ट्रस्टी भी है। एवं The biophysical society की public Affairs committee के आप मेंबर रह चुके है। आप वर्ष १९९६ मे M.Tech करते समय RSS की से जुड़े थे। आप B.Tech के दौरान स्टुडंट युनियन के अध्यक्ष होने के नाते आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यसभा मे प्रश्न उठवाने के की वजह से कांग्रेस और TDP से काफी परिचित थे।अमेरिका जाने बाद, आप अमेरिका मे Oklahoma state के RSS के विभाग कार्यवाह रह चुके है। आप २००३ मे ICCS के जनरल सेक्रेटरी एंव २०१३ मे ICCS के अध्यक्ष बने। आपको ICCS मे कार्य करते हूये राष्ट्रीय स्तर के अधिकारीयो से कार्य करने के अवसर मिलते रहे है। आप इस बीच भारत में भी RSS के गुरुग्राम (गुडगाव, हरियाणा) मे नगर कार्यवाह रह चुके है। आपके गायत्री परिवार से आत्मसंबंध है।
आप अमेरिका मे रहते हुए भी अपने पैतृक गांव से अधिक लगाव रखते है। आपकी भविष्य की रणनिती, अपने पिताजी के जैसे, गांव आकर रहने की है एवं गांव क्षेत्र के औद्योगीक विकास का उद्देश्य लेकर आप अमेरिका छोड़ गांव आने का निश्चय कर चुके है। आपने गांव मे घर का जिर्णोद्धार कर भव्य घर बनाया है। आप प्रतिवर्ष १ महीने के लिए अपने पैतृक गावं सोनेगाव (कटंगी) आते है। अभी आप इस कोरोना व्हायरस की वजह से अमेरिका की चीन की सप्लाय चेन को भारत की ओर मोड़ना चाहते है। एंव प्रदुषण करने वाली इंडस्ट्रिज से दूर रहकर environment friendly industries को अपने क्षेत्र मे लाना आपका सपना है। आप इसके लिए प्रयासरत है। आप अमेरिका से भारत लौटने पर समाज के लिए शिक्षा एवं हेल्थकेयर मे इन्वेस्ट करना आपका एक सपना है। आप समाज के लिए अनेक सपने लेकर कार्य करने की मंशा रखते है।
आप वर्ष २००३ के पूर्व समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर चुके है। आपने गांव-गांव जाकर समाज की जानकारीयां संकलित की है। एवं आपने powarbandhu.com जो पोवार समाज की पहली वेबसाईट का निर्माण किया था। आपने भविष्य का डिजिटल समाज को भांपते हूये powarsamaj.org वेबसाइट का निर्माण किया है। आपका यह कार्य भविष्य के समाज के लिए नयी दिशा होगी। आपका जीवन आदर्शो से भरा पडा है, आप समाज के अनमोल रत्न एवं गौरव है। समाज के युवाओं के लिए आप निश्चित ही प्रेरणा स्वरुप है। अब हम आपके भारत आगमन का इंतजार कर रहे है, हमे गर्व होगा आपके साथ कार्य करने में।
- सोनू भगत
powarihistory.blogspot.com
powarsamaj.org
We are proud of Dr Shekhar Patel. Really he is a torch bearer of our community.May God bless him and keep him ever happy healthy and prosperous. Regards.
ReplyDeleteसमाज की प्रतिभावान मेधावी सज्जनों से सभी को ब्लॉग के माध्यम से परिचित कराकर एक अनूठा व अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जो कि अत्यंत ही सराहनीय है,जो लोगो को मार्ग प्रसस्त करने हेतु कारगर साबित होगा,सादर आभार
ReplyDeleteReally it's a matter of pride that we have such talent visionary full with humbleness in our powar samaj. I greet such a nice human being belongs to us. Today I messaged , he replied me and I felt privileged to chat with him.Alway my best wishes from very core of heart. 🙏
ReplyDelete