बॅरिस्टर शेशराव वानखेडे शिक्षन महाविद्यालय में अधिव्याख्यता पद पर प्रा. सेखराम येळेकर इन्हे नागपुर विश्वविद्यालय की phD प्राप्त हूयी है। प्रा. सेखराम येळेकर ने "विद्यार्थांच्ये शैक्षणिक संपादन आणी त्या संदर्भात त्यांची विवाहाबाबत असलेली अभीवृत्ती एक अध्ययन" इस विषय पर शोध निबंध प्रस्तुत किया था। आपने phD, बॅरिस्टर वानखेडे शिक्षन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना मानापुरे इनके मार्गदर्शन मे पुर्ण की।
इसके पुर्व आपने प्रायमरी शिक्षा ग्राम सिंदीपार से पुर्ण की तथा माध्यमिक शिक्षा ग्राम सालेभाटा त. लाखनी जि. भंडारा से पुर्ण की। जे. एम. महाविद्यालय भंडारा से आपने B. SC पुर्ण की एंव उसी महाविद्यालय से M. SC भी पुर्ण की। कम्युनिकेशन गणित विषय मे आपने MA किया तथा समाजशास्त्र, हिंदी एंव मराठी मे आपने M. ED तथा शिक्षा शास्त्र से विभाग मे आपने 'सेंट' की परिक्षा उत्तिर्ण की है। आप छोटेसे ग्राम से शिक्षा क्षेत्र मे सिढी दर सिढी चढते हूये अपने शिक्षा क्षेत्र मे यहां तक का सफर तय किया है। नि:संदेह समाज के युवाओ के लिए आप एक मिसाल है। आप ग्राम सिंदीपार त. लाखनी जि. भंडारा निवासी श्री परसराम येळे इनके पुत्र है।
प्रस्तुती: अनिल पटले सालेभाटा 2010
______________
आदरणीय श्री सेखरामजी येळेकर आप हमारे मार्गदर्शक है, तथा आप बहौत अच्छे साहित्यिक भी है। आपने मुझे पवारी साहित्य सम्मेलन गुमाधावडा मे अपना कविता संग्रह "जिवनाच्या वाटेवर" प्रदान किया था। मै आपके सादगीपुर्ण जिवन से प्रेरित हूं। तथा आप मुझे समाजहित मे कार्य करन हेतू मुझे प्रेरित करते रहते है। यह मेरे लिए गर्व की बात है की आप हमारे ग्रुप से जुडे है एंव मै आपसे जुडा हूं एंव सदैव आप मुझे मार्गदर्शित करते रहते है।
- सोनू भगत
niteshbhagatpawar.blogspot.com
No comments:
Post a Comment